मुम्बई में झारखंड से आकर बसे प्रवासी एवं अनिवासी लोगों को संगठित करने का एक प्रशंसनीय प्रयास हाल ही में हुआ. गत 18 जून 2017 को मुंबई में झारखंड से आये मजदूरों एवं अन्य मेहनतकशों की एक बैठक अंधेरी में आयोजित की गई. सभा को झारखंड के पूर्व विधायक एवं केन्द्रीय कमेटी सदस्य कॉमरेड विनोद सिंह, पोलिटब्यूरो सदस्य का. शंकर और महाराष्ट्र के भाकपा(माले) सचिव का. श्याम गोहील ने तथा झारखंड के कई कामरेडों ने सम्बोधित किया. सभा में 300 से अधिक लोग उपस्थित थे.
सभा की शुरूआत जन संस्कृति मंच की मुंबई इकाई द्वारा प्रगतिशील-क्रांतिकारी गीतों के गायन एवं गौरक्षक गिरोहों की गुंडागर्दी के खिलाफ एक नाटक के प्रदर्शन से हुई.
मुंबई में कॉमरेड विनोद ने दो दिनों का तूफानी दौरा करके व्यापक सम्पर्क किए जिनसे बहुत अच्छा जन-समर्थन मिला, साथ ही सोशल मीडिया पर भी अभियान चला. इससे झारखंड से आये मजदूरों के बीच एक नई आशा का संचार हुआ. वे अपने कार्यस्थल में झेल रहे मुद्दों तथा अन्य समस्याओं को लेकर आये और संगठन ने उन समस्याओं को हल करने का प्रयास करने का वादा किया. उपस्थित लोगों ने भाकपा(माले) के प्रति अपने समर्थन और प्रतिबद्धता को तथा एक जन-प्रतिनिधि के रूप में कॉमरेड विनोद पर अपने विश्वास और भरोसे को दुहराया. यह सभा प्रवासी मजदूरों को एकताबद्ध करने के हिसाब से एक अनूठा प्रयास और गतिरोध भंग के समान रही. अन्य राज्यों को भी इस प्रयास से सबक लेना चाहिये और ऐसे प्रयासों को अन्य राज्यों में भी दुहराया जा सकता है.