कॉमरेड किशोरी साह

22 मई 2017 को जूहली गांव (थाना पताही, जिला पूर्वी चंपारण, बिहारद्ध में का. किशोरी साह (उम्र 58 वर्ष) की हत्या कर दी गई. वे 1914 में पार्टी सदस्य बने और 1916 में पार्टी के चोरौत प्रखंड कमेटी सदस्य के रूप में चुने गए. उनकी हत्या एक साजिश के तहत अपराधी सामंतों द्वारा की गई है. वे विद्यालय से लेकर पंचायत तक में भ्रष्टाचार के खिलाफ हमेशा लड़ते थे.


2 जून 2017 को एक सभा आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलिदी गई जिसमें सैकड़ों लोग मौजूद थे. सभा की अध्यक्षता साधुशरण दास ने की. हत्या के एक अभियुक्त की गिरफ्तारी हुई है, तीन अभियुक्त अभी फरार हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए पार्टी की ओर से दबाव बनाया जा रहा है.